Tuesday, January 11, 2011

एक कहानी......





मै हूँ एक अनोखी चिड़िया
काले नीले पंखों वाली
इंद्रधनुषी रंगों में लिपटी
एक अनोखी प्यारी चिड़िया ....
आओ सुनाऊ तुम्हे कहानी
कुछ खट्टी मीठी ये बात पुरानी
कहीं दूर एक वट डाल पर
था प्यारा एक आसियाना मेरा
माँ बापू , भाई बहन संग
हर दिन जिन्दगी सतरंगी थी !
वो वट डालों के झूले
वो पत्तों की ओट में छिपना
सुन माई की आवाज
फुदक फुदक कर बापस आना !!
यही बचपन की बातें हैं
यही बचपन की यादें हैं !!
कभी किसी कमजोर पल में
बैठ कर ये सोचा करती
सुनहली क्यों हैं माई मेरी
भाई बहन  क्यों  अलग - अलग
हूँ मै सबके बीच की
फिर भी क्यूँ हू कुछ अलग - थलग
सोच - सोच कर , समझ समझ कर
ना हल कर सकी पहेली को !!
वक्त के बदलते मौसम बीच
फिर से बसंत आया था
माई की आँखों ने एक बार
'सयानी' होने का अहसास कराया था
पंखों में थी अब ज्यादा ताकत
उड़ जाती थी ऊचे गगन तक !
सपने लगी थी बुनने अब
दूर देश को जाना है ...
वक्त ने ली करवट -
कोई अनजानी पर अपनी सी
आई थी हमारी वट डाल पर 
दूर से देखा लगी पहचानी 
पर थी तो वह अनजानी ही 
काले नीले पंखों वाली 
इंद्रधनुषी रंगों में लिपटी 
हाँ - कुछ मेरे जैसी ही 
उम्र तो थी माई जितनी 
पर थी तो बिलकुल अलग थलग 
ना जाने कहाँ से काले बादल छाये थे 
स्याह हो गया था सब कुछ 
जब माई ने उससे मिलवाया था 
जो थी अपनी वह नहीं थी अपनी 
पहचान कर भी जान  ना पाई थी 
वह अजनबी  ही मेरी माई है 
इस  अहसास को महसूस ना कर पाई थी !
नयी माई संग चली दूर देश को 
लेकिन जीवन रीता जाता था 
वो बचपन की यादें वो हंसी ठिठोली 
बीते कल की याद हो गयी  !
एक बार फिर वक्त ने ली करवट ....
सब कुछ बदलता जाता था 
ख़ामोशी के आसमां में 
तारे टिम टिम करते थे
दूर दूर तक उड़ जाती मै
खोये - खोये अहसासों के संग
कुछ ना मिलता उन वीरानों में
ना माई , ना बचपन ही ,
रिसते जख्मों से दर्द ही गहराता जाता था !
ऐसे ही किसी रोज एक तन्हाई में
एक अनजाना चेहरा नजर आया था !
पल पल में कण कण को जीने का
अहसास उसके कराया था !
अब जब जीवन उसमे  ही सिमटा जाता था
तभी अचानक  स्तब्धता को चीर देने वाला
तूफान एक आया था .....
खो गया वह नियति के उस चक्र में
गया छोड़ यादों के उस भंवर में
अब डूबते उतराते पलों में
जिन्दगी उलझी जाती थी !
एक बार फिर वक्त ने ली करवट .....
कही दूर आसमां में
सूरज ने तेज दिखाया  है
बादलों बीच छन छन कर
किरणें आने लगी धरा पर
सब कुछ है अब नया नया
फिर कही उपवन नजर आया है
हर डाली पे फूल हैं जिसमे
उन पर भंवरें गुन गुन करते है
मंद बयार के झोंकों बीच
पत्ते कम्पन करते है
पास बह रही नदिया की धारा
माटी को महकती है !
वहीं कहीं एक वट डाल पर
अब है मेरा आसियाना  नया ....
कही पपीहे की है चाह ,
तो कही चकोर का है प्रणय
कही मयूर का है झंक्रत न्रत्य
तो कही कागा की आवाजें है
कही इठलाती बलखाती तितलियाँ है
तो कही गुबरैले ने अपना चमन बनाया है
कही साँपों की फुंकार है
तो कही खरगोशों की अठखेलियाँ है !
भिन्न भिन्न जीवन के रंगों बीच
नही  खत्म है अभी ये  कहानी 
आज भी हूँ  मै -
एक अनोखी चिड़िया 
काले नीले पंखों वाली 
इंद्रधनुषी रंगों में लिपटी ...........





प्रियंका राठौर 









10 comments:

  1. यही जिंदगी का सत्य है ...बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. आत्मीय संबंधों को दर्शाती सुंदर भावपूर्ण रचना ,बधाई

    ReplyDelete
  3. यही जिंदगी का सत्य है...बहुत ही खूबसूरत

    ReplyDelete
  4. ...खूबसूरत तारीफ़ के लिए शब्द कम पड़ गए..

    ReplyDelete
  5. नही खत्म है अभी ये कहानी
    आज भी हूँ मै -
    एक अनोखी चिड़िया
    काले नीले पंखों वाली
    इंद्रधनुषी रंगों में लिपटी ...........
    बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  6. आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍं । बहुत अच्छी प्रस्तुति बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..बहुत सुन्दर . कभी समय मिले तो हमारे ब्लॉग //shiva12877.blogspot.comपर भी अपनी एक नज़र डालें

    ReplyDelete
  7. जिंदगी का सत्य है...बहुत ही खूबसूरत
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍं

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर ....मनोभावों की प्रस्तुति......

    अंतर्मन के सच्चे भाव...

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर भाव लिए सुंदर रचना .........

    ReplyDelete